Impact :द कश्मीर फाइल्स का हुआ बड़ा असर! कश्मीरी पंडितों के बच्चों को मिलेगी फ्री एजुकेशन! बच्चों के फ्री एडमिशन भी हुए शुरू

Impact: The Kashmir Files had a big impact! Children of Kashmiri Pandits will get free education! Free admission of children also started

पूरे देशभर में बीते दिनों द कश्मीर फाइल्स ने खूब धूम मचाई। कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार पर बनी ये फ़िल्म देश ही नही बल्कि विदेशों में भी खूब सराही गयी। द कश्मीर फाइल्स फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सफलता के बाद अब तक फ़िल्म का प्रभाव नही गया। जी हां!इसका प्रभाव शिक्षा समाज के विविध क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। फिल्म देखने के बाद लोगों के दिलों में कश्मीरी पंडितों और कश्मीरी विस्थापितों के प्रति सहानुभूति पैदा होने लगी है। दक्षिण भारत में फिल्म की रिलीज के बाद एक शिक्षण संस्थान ने अपने यहां कश्मीरी पंडितों और विस्थापितों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का एलान किया है। कर्नाटक के कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक में स्थित अंबिका यूनिवर्सिटी ने रविवार को घोषणा की है कि वह उन कश्मीरी पंडितों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा जो अपने मूल निवास से विस्थापित होकर देश में कहीं और बस गए हैं। संस्थान के संयोजक सुब्रमण्य नट्टोज ने शनिवार को पुत्तूर में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की और कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने के बाद वह कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा से दुखी हैं। नट्टोज ने जम्मू का दौरा किया और स्थिति का अध्ययन करने के बाद सभी विस्थापित कश्मीरी पंडितों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया है। संस्थान द्वारा लिए गए इस निर्णय की पूरे देश भर में प्रशंसा हो रही है।