मोदी ने अमेरिका सहित 13 राष्ट्रप्रमुखों को छोड़ा पीछे, बने दुनिया के लोकप्रिय नेता

Modi left behind 13 heads of states including America, became the world's popular leader

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी काफी बढ़ रही है। डेटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रूवल (स्वीकार्यता) रेटिंग में सबसे आगे हैं। सर्वे के अनुसार उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दुनिया के 13 दिग्गज राष्ट्रप्रमुखों को पीछे छोड़ दिया। मॉर्निंग कंसल्ट के इस सर्वे में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग सबसे अधिक 70 प्रतिशत है। सर्वे में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओबराडोर 64 प्रतिशत और तीसरे नंबर पर इटली के पीएम द्रागी 63 प्रतिशत है। जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल 52 प्रतिशत चौथे व सुपरपावर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 48 प्रतिशत पांचवे स्थान पर हैं। मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से इस साल की शुरुआत में भी ऐसा ही सर्वे किया गया था। उस सर्वे में भी पीएम मोदी पहले स्थान पर थे। उस समय पीएम मोदी की स्वीकार्यता रेटिंग 55 प्रतिशत थी। उस सर्वे में सर्वे के अनुसार, 75 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था। वहीं, 20 प्रतिशत ने उन्हें अस्वीकार किया था। इससे उनकी कुल स्वीकृति रेटिंग 55 रही थी, जो बाकी नेताओं की तुलना में अधिक थी।