नैनीताल: Congratulations! नैनीताल के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की 6 वर्षीय कायना तिवारी ने 19वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल! अब तक जीत चुकी है 4 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल

हल्द्वानी। नैनीताल जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर बीती 6 जून को 19 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता गौलापार में कराई गई, जिसमे नैनीताल की 6 वर्षीय नन्ही कायना तिवारी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने विद्यालय और माता पिता का नाम रौशन किया है। कायना तिवारी नैनीताल के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 1 की छात्रा है। कायना तिवारी की माँ कविता सिंधु तिवारी ने बताया कि कायना 5 वर्ष की आयु से ही ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रही है।

अब तक  कायना 4 गोल्ड मेडल और 3 सिल्वर मेडल जीत चुकी है। कायना को ताइक्वांडो के अलावा डांस में भी खास रुचि है। वो फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन में भी कई बार अवार्ड जीत चुकी है। कायना के पिता सिंधु तिवारी मेडिकल रिसर्च कम्पनी में मेडिकल साइंटिस्ट है और मां कविता फिटनेस इंफ्लूएसर और प्रोडक्ट प्रमोटर है। वही आयोजक ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।