नैनीताल : कुविवि के डीएसबी परिसर में प्री पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा हुई संपन्न, कोविड 19 की गाइडलाइंस का रखा गया ध्यान

Nainital: Pre PhD course work examination was completed in DSB campus of KU, the guidelines of Covid 19 were taken care of

डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में प्री पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुई यह परीक्षा द्वितीय  प्रश्न पत्र की थी जिसमें वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष  प्रोफेसर एल एम जोशी ,निदेशक डीएसबी परिसर नैनीताल, केंद्राध्यक्ष डॉ आशीष तिवारी डी्एसबी परिसर नैनीताल ,परीक्षा में पर्यवेक्षक के रुप में प्रोफेसर संजय पंत मौजूद रहे , प्रोफेसर ललित तिवारी निदेशक, शोध एवं प्रसार कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने परीक्षा का निरीक्षण किया।  कुल263 शोधार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 04 अनुपस्थित रहे तथा 259 ने परीक्षा दी।  कॉमर्स,जंतुविज्ञान एवम भूविज्ञान के  शोधार्थियों की  द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा दिनांक 16सितंबर को आयोजित होगी तथा कॉमर्स विषय के शोधार्थियों की प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा 17 सितंबर को होगी। परीक्षा को संपन्न करवाने में डॉ.विजय कुमार, डॉ.हरिप्रिया पाठक , डॉ.रीना साह, डॉ.नीता आर्या, डॉ.नंदन मेहरा, डॉ.प्रसाष्ठि जोशी, डॉ. निधि वर्मा, हरीश चौधरी, रमेश पंत इत्यादि ने महवपूर्ण सहयोग किया।