भारत में फिर एक बार तेजी से बढ़ रही हैं कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या, उत्तराखंड में भी बढ़ रहे हैं एक्टिव केस

Once again the number of new corona infected patients is increasing rapidly in India, active cases are also increasing in Uttarakhand

भारत में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिन राहत के बाद फिर बार कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। लगातार चौथे दिन 40 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले। शनिवार चार सितंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबि, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42618 नए मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 330 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही देश में कोविड-19 से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 32945907 हो गई है। देश में कोविड से कुल मौत का आंकड़ा भी बढ़कर अब 440225 हो गया है। देश में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 405681 है। रिकवरी रेट 97.43 फीसदी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 36385 मरीज कोविड से स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 32100001 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों में वैक्सीन की कुल 5885687 खुराक लोगों को दी गई है। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 67.72 करोड़ वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है।

देश में शुक्रवार तीन सितंबर को 45352 नए कोरोना केस मिले और 366 की मौत, गुरुवार दो सितंबर को कोरोना के 47092 नए मामले और 509 की मौत, बुधवार एक सितंबर को नए कोरोना-19 के 41965 केस सामने आए और 460 लोगों की मौत, मंगलवार 31 को अगस्त को कोरोना के 30941 नए मामले सामने आए और 350 लोगों की मौत, सोमवार 30 अगस्त को कोरोना के 42909 नए मामले सामने आए और 380 लोगों की मौत, रविवार 29 अगस्त को कोरोना वायरस के 45083 नए मामले और 460 लोगों की मौत, शनिवार 28 अगस्त को 46759 नए मामले और 509 लोगों की मौत हुई थी।

उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या धीरे धीरे बढ़ने लगी है। कारण ये है कि नए संक्रमितों की संख्या से कम लोग स्वस्थ हो रहे हैं। शुक्रवार तीन सितंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना के 36 नए केस मिले। इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई। एक दिन पहले गुरुवार दो सितंबर को प्रदेश में कोरोना के 33 नए केस मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो 1190 केंद्रों में 88544 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि सात अगस्त की सुबह छह बजे तक है। 

उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343070 हो गई है। इनमें से 329221 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 9 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 410 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7387 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट घटकर 95.96 फीसद हो गया है। कल तक ये 95.97 फीसद था। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी। 

उत्तराखंड में ब्लैक के नए केस कम मिल रहे हैं। शुक्रवार तीन सितंबर को ब्लैक फंगस का कोई केस नहीं मिला। किसी मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 576 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 131 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 347 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।