हैरान करने वाला मामलाः गाजियाबाद में चलते-चलते अचानक फटा टीवी! एक युवक की मौत, ऐसे लगा जैसे सिलेण्डर फटा हो

Shocking case: TV suddenly exploded while walking in Ghaziabad! Death of a young man, felt as if the cylinder was torn

नई दिल्ली। यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक टीवी फटने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि मृतक का दोस्त और उसकी मां जख्मी हो गए। आसपान के लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था जैसे सिलेंडर फट गया हो। इस दौरान एक दीवार पूरी तरह से टूट गई, जबकि अन्य दीवारों में दरारें आ गयीं। पड़ोसियों के मुताबिक ब्लास्ट की आवाज करीब 500 मीटर दूर सुनाई दी। टीवी क्यों फटी इसकी वजह की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। ये मामला गाजियाबाद के हर्ष विहार का है। पुलिस के मुताबिक, ओमेंद्र के दोस्त करण को सोमवार को कुत्ते ने काट लिया था। ओमेंद्र उसे दिल्ली गुरु तेग बहादुर अस्पताल (GTB) हॉस्पिटल में रेबीज इंजेक्शन लगवाने ले गया था। दोपहर ढाई बजे दोनों करण के घर लौटे और पहली मंजिल पर टीवी देखने लगे। करण की मां ओमवती भी वहीं मौजूद थीं। दोपहर 3 बजे के करीब अचानक टीवी की स्क्रीन में जोरदार धमाका हुआ। हादसे के बाद नीचे कमरे में मौजूद करण का भाई सुमित और भाभी मोनिका सबसे पहले मौके पर पहुंचे। देखा तो करण, ओमवती और ओमेंद्र लहूलुहान जमीन पर पड़े थे। कमरे की दीवार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। सोफा, बेड समेत अन्य सामान खराब हो चुका था। इसके बाद उन्हें दिल्ली के GTB अस्पताल में ले जाया गया। जहां ओमेंद्र की मौत हो गई, जबकि मां-बेटे का इलाज चल रहा है।