तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद : नंदलाल

Thanks to all for making Tricolor Yatra a success: Nandlal

आप नेता नंदलाल ने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में हल्द्वानी तिरंगा यात्रा में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं समर्थकों का मैं आभार व्यक्त करता हूं और उनको धन्यवाद भी देता हूं । 19 सितंबर रविवार को हल्द्वानी में  तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाथ में तिरंगा दिए हुए जनता का अभिवादन किया । अरविंद केजरीवाल जी को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा । तिरंगा यात्रा से पहले बड़ी घोषणा करते हुए कहां कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 1 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा साथ ही साथ जब तक रोजगार नहीं दिया जाता तब तक ₹5000 प्रत्येक परिवार को मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा । आप नेता नंदलाल ने कहा की आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करती है । आम आदमी पार्टी की तरफ आम जनता का रुझान तेजी से बढ़ रहा है लोग खुद ब खुद आ कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे रुद्रपुर विधानसभा में कम समय में ही सैकड़ों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ गए हैं और आम आदमी पार्टी पर विश्वास कर रहे हैं । तिरंगा यात्रा हल्द्वानी में रुद्रपुर विधानसभा से पहुंचे सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों की मेहनत रंग लाई। आप नेता कपिल सिन्हा ने भोजन और पानी की जिम्मेदारी निभाई और आनंद मैसी का भरपूर साथ मिला ।मैं सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई देता हूं।