अस्पताल बना अय्याशी का अड्डा!बीमारी का बहाना लगाकर हुआ अस्पताल में भर्ती,चुपके से बुला ली कॉलगर्ल!पुलिस और अस्पताल की हुई जमकर किरकिरी

Tricky prisoner! Admitted to hospital on the pretext of illness, secretly called call girl! Police and hospital got gritty

बिहार:30/9/2022

जदयू और राजद की मिलीजुली गठबंधन की सरकार क्या बनी बिहार में आएदिन अजीबोगरीब किस्से सुनाई देने लगे है। अब जो मामला सामने आया है उससे न सिर्फ पुलिस की बल्कि अस्पताल में सुरक्षा की भी पोल खुल गयी है।  दरअसल बिहार के हाजीपुर में एक कैदी बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हुआ, कैदी भी छैल छबीला टाइप निकला, मौका मिलते ही उसने कॉल गर्ल बुला ली और सारा दिन उसके ही साथ रहा। हैरानी की बात ये की अस्पताल में किसी को भनक तक नही लगी कि अस्पताल में बीमार कैदी के साथ कॉलगर्ल है।अगले दिन जब मामला सामने आया उसके बाद पुलिस की किरकिरी होना भी लाजमी था क्योंकि जब कैदी अस्पताल में भर्ती किया गया तब कॉन्स्टेबल भी वहां तैनात किए गए ताकि कैदी भाग न निकले।


 

आइये अब जानते है ये पूरा मामला।
बिहार के अस्पतालों में दवाई मिले या न मिले लेकिन रंगरेलियां करने के किये कॉलगर्ल बड़ी आसानी से मिल जाती है।मिली जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में एक दिन पहले एक कैदी बीमारी का बहाना बनाकर भर्ती हुआ था,कुछ ही देर बाद कैदी उस वार्ड से गायब हो गया। इसके बाद कैदी को खूब तलाश किया गया लेकिन वह नहीं मिला। 


कैदी के अस्पताल से गायब होने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। काफी तलाश करने के बाद कैदी अगल दिन उसी अस्पताल के दूसरे कमरे में मिला,जहाँ वो एक कॉलगर्ल के साथ था। यहाँ उसने खूब रंगरेलियां मनाई।
इसके बाद पुलिस ने कैदी, कॉल गर्ल, वार्ड ब्वॉय समेत अस्पताल प्रशासन के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें इससे पहले भी एक मोस्ट वांटेड अपराधी अस्पताल में इलाज के बहाने भर्ती होने के नाम पर अपनी पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेट करने भाग गया था।
अब सवाल ये उठते है कि जदयू और राजद की गठबंधन सरकार सत्ता में आने के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर बड़े बड़े दावे करते है सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने को लेकर तमाम वादे करते है,लेकिन ज़मीमी स्तर पर हाल ये हो चुका है कि शहर में अस्पताल ही मधुशाला बन चुके है और अय्याशी का अड्डा