मंगल को अमंगलः मातम में बदलीं खुशियां, बस हादसे ने छीनीं 25 जिंदगियां! जोर की आवाज और हमेशा-हमेशा के लिए थम गई सांसे, घटना स्थल पर पहुंचे सीएम धामी

उत्तराखण्ड में माह का पहला मंगलवार अमंगल बनकर आया। देर रात पौड़ी गढ़वाल में बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गयी और रात में ही रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

आज बुधवार को तड़के दोबार रेक्‍क्‍यू शुरू किया गया। डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार अब तक खाई से 25 शव बरामद किए जा चुके हैं। बस में करीब 45 लोग सवार थे। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आदि ने दुख व्यक्त किया है। 

जानकारी के अनुसार कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में जा गिरी। मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों को हर संभव मदद देगी। जिन परिवारों ने दुर्घटना में अपनों को खोया है, सरकार हर वक्त उनके साथ खड़ी रहेगी।