उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : आखिरकार नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के नाम आये सामने कांग्रेस आलाकमान ने कर दिया फैसला और प्रीतम नेता प्रतिपक्ष तो गणेश गोदियाल बने प्रदेश अध्यक्ष

Uttarakhand Big Breaking: Finally the names of Leader of Opposition and State President came in front, Congress high command decided and Pritam Leader of Opposition then Ganesh Godiyal became State P

उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने को लेकर स्थिति साफ नही हो पा रही थी आखिरकार आज कांग्रेस में बड़े पदों पर ज़िम्मेदारी का बंटवारा हुआ गया।कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर दी है।पार्टी आलाकमान ने नेता प्रतिपक्ष की ज़िम्मेदारी प्रीतम सिंह को दी तो वही प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को बनाया है।इसके साथ ही कांग्रेस ने उत्तराखंड में चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किये है जिनमे तिलकराज बेहड़, कुमाऊं से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रंजीत रावत,और भुवन कापड़ी भी शामिल है गढ़वाल से दलित चेहरा सामने आया है और इसके लिए जीत राम आर्य को भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।वही इस बार आगामी चुनाव की बागड़ोर हरीश रावत के हाथों में सौंपी वहीं कोषाध्यक्ष आयेंद्र शर्मा को बनाया गया है तो वही पार्टी के नेता किशोर उपाध्याय को संचालन समिति की ज़िम्मेदारी दी गयी है,वही दिनेश अग्रवाल को संयोजक बनाया गया।