उत्तराखंड:आईएएस दीपक रावत फिर आये सुर्खियों में यूपीसीएल में मिले एमडी के पद मिलने के बाद भी नही बैठे कुर्सी पर

Uttarakhand: IAS Deepak Rawat again came in the headlines, even after getting the post of MD in UPCL, he did not sit on the chair.

हमेशा चर्चाओं में घिरे रहने वाले आईएएस दीपक रावत एक बार फिर सुर्खियों में है।उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में 24 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किये थे जिनमें एक नाम दीपक रावत का भी था।उन्हें ऊर्जा निगम और उत्तराखंड विद्युत पारेषण निगम यानी पिटकुल के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनाती मिली थी लेकिन अब तक उन्होंने इस पद को ग्रहण नही किया है।मिली जानकारी जे मुताबिक दीपक रावत ने इस नए पद को लेकर ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से भी बातचीत की है,जिसके बाद सम्भव है कि दीपक रावत को कोई और ज़िम्मेदारी दी जा सकती है।वहीं मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक के पद के लिए इंटरव्यू होने वाले है ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब इंटरव्यू ही होने है तो इस पद के लिए दीपक रावत को ज़िम्मेदारी क्यो दी गयी।इस पद पर तैनाती के बाद न तो दीपक रावत ही खुश है न ही ऊर्जा मंत्री।
आपको बता दें कि दीपक रावत इससे पहले कुंभ मेले में मेलाधिकारी के पद पर आसीन थे ,और सचिव राधिका झा से ऊर्जा विभाग का दायित्व हटा दिया गया था,और सचिव सौजन्या को सौंपा गया था।वही राधिका झा के अवकाश पर चलने के कारण सौजन्या ऊर्जा विभाग का दायित्व ले चुकी है।इसके बाद ही ट्रांसफरो में आईएएस दीपक रावत को ऊर्जा के दोनों निगमो का प्रबंध निदेशक बनाया गया लेकिन अब तक उनसे ये पद नही संभाला गया।