उत्तराखण्डः देवभूमि पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री! वीडियो जारी कर विरोधियों को दी नसीहत, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे

 Uttarakhand: Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham reached Devbhoomi! Gave advice to the opponents by releasing the video, if you follow the rules, you will be benefited

देहरादून। इन दिनों खासे चर्चाओं में आए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आज उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी कर इसकी जानकारी दी। वीडियो में धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा कि कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे। खबरों की मानें तो बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री उत्तराखण्ड में संतों को बागेश्वर धाम का आमंत्रण देने पहुंचे हैं। वीडियो में उन्होंने ये भी बताया है कि वो दो से तीन दिन की हिमालय यात्रा पर उत्तराखंड में रहेंगे। बताया जा रहा है कि वह ऋषिकेश के बयासी क्षेत्र में किसी आश्रम में हैं। वहीं चर्चा यह भी है कि उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की है। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री के साथ आचार्य बालकृष्‍ण भी नजर आए। उन्‍होंने वीडियो में कहा कि आचार्य बालकृष्‍ण समूचे भारत में लोगों को औषधि से लाभ पहुंचा रहे हैं। आचार्य बालकृष्‍ण ने वीडियो में कहा कि भारत में हम लोग औषध‍ि से लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा क‍ि सब लोग प्रेम पूर्वक रहें। उन्‍होंने कहा कि बहुत जल्‍दी भव्‍य यज्ञ होने जा रहा है। उन्‍होंने कहा क‍ि 13 से 19 फरवरी को यज्ञ होगा। उसी के लिए हम निमंत्रण देने आए हैं।