नैनीताल : अरविंद केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड योजना के तहत तीन सौ से ज़्यादा लोगो के बने गारंटी कार्ड

Nainital: Under the Arvind Kejriwal Free Electricity Guarantee Card Scheme, guarantee cards made to more than three hundred people

नैनीताल में आम आदमी पार्टी नगर इकाई द्वारा आज मंडल मुख्यालय नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में अरविंद केजरीवाल बिजली गारंटी कार्ड योजना का कैम्प लगाकर आम जनता को इस मुहिम से जोड़ने का अभियान चलाया गया जिसके तहत नैनीताल में मल्लीताल बड़ा बाजार विधानसभा क्षेत्र के मनोरा,गांजा,विकास खंड बेतालघाट के ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया गया।आम आदमी पार्टी के इस कैम्प में क्षेत्रीय जनता द्वारा बढ़ चढ़ कर भागीदारी की जा रही है।मल्लीताल बड़ा बाजार में आयोजित इस कैम्प में आज तीन सौ से ऊपर लोगों ने अपना बिजली गारंटी कार्ड बनाया।


कैम्प में आयोजित सभा में आम आदमी पार्टी के वक्ताओं ने कहा कि पहला वादा 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिये जाने का जो वचन आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की जनता को दिया है ,उस वादे को आम आदमी पार्टी पूरी ईमानदारी और सच्चाई से पूरा करेगी,और कैम्प में जिस प्रकार आम जनता अपनी भागीदारी की जा रही है , उससे स्पष्ट प्रतीत होता है , आम आदमी ने उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन और व्यवस्था परिवर्तन करने का पूरा मन बना लिया।


आम आदमी के इस अभियान में मल्लीताल बड़ा बाजार में , पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका,नगर अध्यक्ष शाकिर अली , विधानसभा महासचिव विनोद कुमार ,नगर मंत्री नवीन उप्रेती ,विजय साह , युवा नेता हीरा कुमार , कोषाध्यक्ष गंगा सिंह बिष्ट , पूर्व सभासद असीम बख्श शामिल रहे।


बेतालघाट विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों आम आदमी पार्टी के नेता डा भुबन आर्य के नेतृत्व में मनोरा,गांजा,ज्योलिकोट क्षेत्र में पार्टी के जिला महामंत्री देवेंद्र लाल, विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह,नगर महामंत्री महेश आर्य, युवा नेता मोहम्मद शान बुराहान,साहिल खान आदि के नेतृत्व में बिजली गारंटी कार्ड योजना से आम आदमी को जोड़ने का अभियान चलाया गया।आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि , नैनीताल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा , जिसके तहत जन जन को इस कार्यक्रम से जोड़कर , उत्तराखंड में व्यवस्था परिवर्तन एवं नेतृत्व परिवर्तन किया जाएगा I